अपराध

दुस्साहस : गस्त के दौरान SSB जवानों पर हुई पत्थरबाजी, दो आरोपी गिरफ्तार एक नेपाल हुआ फरार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : शनिवार को बॉर्डर पर गस्त के दौरान एसएसबी के जवानों के ऊपर कुछ असामजिक तत्वों द्वारा रात में पथराव कर दिया गया। इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वहीं एक आरोपी नेपाल फरार हो गया। 
बताया जा रहा की एसएसबी जवान देर रात शनिवार को गस्त पर थे। इसी दौरान राजाबारी में तीन व्यक्ति घूम रहे थे उनसे पूछताछ में आरोपियों के द्वारा गाली देना व पत्थर चलाना शुरू कर दिया गया। इस मामले में एसएसबी निरीक्षक के तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ठूठीबारी थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया की इस मामले में दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही एक नेपाल फरार हो गया है। एक का नाम  सूरज कन्नौजिया पुत्र राजकुमार कन्नौजिया उम्र 22 वर्ष दूसरा अखिलेश गुप्ता पुत्र भगवान लाल गुप्ता उम्र 21 वर्ष साकिनान ग्राम राजाबारी थाना ठूठीबारी का रहने वाला है। इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 277/ 23 धारा 336,353,504 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल